बंद करे

शिवपुरी और कौडियाला

शिवपुरी ऋषिकेश शहर से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शिवपुरी पर्यटकों के बीच अपने शिव मंदिर , योग कैंप, एडवेंचर स्पोर्ट्स एवं नदी के किनारे बीच कैंपिंग का हब होने के कारण प्रसिद्ध है। शिवपुरी में आप जंगल वाक, रिवर राफ्टिंग, बीच कैंपिंग, माउंटेनियरिंग और जंगल ट्रैकिंग इत्यादि कर सकते हैं।

अगर आप ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग करने की योजना बना रहे हैं, तो यह आप शिवपुरी में बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। शिवपुरी में आपको आराम और सभी सुविधाएं मिलेंगी, आप यहाँ अपने जीवन क़े आनंदमयी क्षण गुजारेंगे। शिवपुरी में राफ्टिंग करने का लाभ यह है की आप यहाँ एडवेंचर के साथ साथ प्रकृति में आन्नदमयी क्षण व्यतीत कर सरकते हैं तथा नदी में तैराकी भी कर सकते हैं।

रिवर राफ्टिंग के लिए उपयुक्त समय-

अक्टूबर से जून तक उपयुक्त समय है। यद्यपि विश्व में रिवर राफ्टिंग को सदियों का खेल माना जाता है, किन्तु यहाँ भारत में लोग गर्मियों में लहरों से टकराना पसंद करते हैं। इस वजह से मार्च से जून सबसे बढ़िया समय है। गर्मियों के सप्ताहांत में पहले ही सभी बुकिंग हो जाती हैं।

रिवर राफ्टिंग रैपिड्स-

रैपिड्स या सफ़ेद पानी नदी के पानी के चट्टानों पर टकराने से बनते हैं। यह नदी के पानी और चट्टान के आकार पर निर्भर करता है। कठिनाई स्तर के आधार पर रैपिड्स को 1 से 5 तक रैंकिंग दी जाती है। ग्रेड 1 रैपिड आपको परेशान नहीं करेंगे,जबकि ग्रेड 4 रैपिड में राफ्ट को पलटने की पर्याप्त ताकत होती है। ऋषिकेश में अधिकतर रैपिड ग्रेड 3 और उससे कम के हैं।

विशेष टिप्पणी-

लोगों को राफ्टिंग नदी के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए, वे किसी भी मेडिकल समस्या से पीड़ित नहीं होने चाहिए जैसे, पीठ की हड्डी, घुटने की समस्या, अस्थमा, उच्च रक्तचाप या निम्न रक्तचाप और हार्ट समस्या।

  • सड़क से नदी का दृश्य
  • राफ्टिंग के लिए निर्देश
  • गंगा में राफ्टिंग
  • गंगा में कयाकिंग
  • गंगा में रैपिड्स
  • राफ्टिंग और कयाकिंग
  • कौडियाला में राफ्टिंग
  • शिवपुरी में राफ्टिंग
  • शिवपुरी के पास रैपिड
  • शिवपुरी के पास कैंपिंग
  • कौडियाला के पास कैंपिंग
  • राफ्ट
  • स्तर 3 रैपिड
  • गंगा के किनारे योग
  • गंगा में गोताखोरी
  • सड़क से नदी का दृश्य
  • राफ्टिंग के लिए निर्देश
  • गंगा में राफ्टिंग
  • गंगा में कयाकिंग
  • गंगा में रैपिड्स
  • राफ्टिंग और कयाकिंग
  • कौडियाला में राफ्टिंग
  • शिवपुरी में राफ्टिंग
  • शिवपुरी के पास रैपिड
  • शिवपुरी के पास कैंपिंग
  • कौडियाला के पास कैंपिंग
  • राफ्ट
  • स्तर 3 रैपिड
  • गंगा के किनारे योग
  • गंगा में गोताखोरी