बंद करे

नई टिहरी

दिशा

नई टिहरी एक नवनिर्मित शहर और टिहरी गढ़वाल का जिला मुख्यालय है। यह समुद्र तल से 1550 से 1950 एमटीएस के बीच की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक आधुनिक और सुव्यवस्थित शहर है जो चम्बा से 11 किलोमीटर और पुरानी टिहरी से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| बांध निर्माण के फलस्वरूप पुरानी टिहरी शहर के स्थान पर 45 कि०मी० लम्बी एक कृत्रिम झील का निर्माण हुआ है| वर्तमान में यह झील पर्यटन एवं आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गयी है।

सामान्य जानकारी

ऊंचाई

1550 मीटर से मीटर एमटीएस तक

भाषा

गढ़वाली, हिंदी और अंग्रेजी

पहनावा

ग्रीष्मकालीन – सामान्य,
शीतकालीन-ऊनी

फोटो गैलरी

  • टिहरी पर्यटन
  • नई टिहरी
  • पीपलडाली का पुल

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

देहरादून स्थित जौलीग्रांट नई टिहरी शहर से निकटतम हवाई अड्डा है जो यहाँ से 86 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | यहाँ से दिल्ली के लिए नियमित उड़ाने उपलब्ध हैं |नई टिहरी एवं समीपवर्ती स्थानों के लिए यहाँ से टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध हैं |

ट्रेन द्वारा

ऋषिकेश में निकटतम रेलवे स्टेशन है जो यहाँ से 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है | अधिकांश रेल गाड़ियों के लिए कनेक्टिंग शहर दिल्ली है |

सड़क के द्वारा

नई टिहरी जिला मुख्यालय होने के कारण सड़क मार्ग द्वारा सुगमता के साथ अन्य शहरों से जुड़ा है | यहाँ से अन्य शहरों के लिए वाहन व्यस्था हर समय उपलब्ध रहती है |